नदियों और हिमालय पर अनेक कवियों ने कविताएँ लिखी हैं। उन कविताओं का चयन कर उनकी तुलना पाठ में निहित नदियों के वर्णन से कीजिए।


नदियों और हिमालय से संबंधित कुछ कविताएँ-

खड़ा हिमालय बता रहा है


डरो न आंधी-पानी में


खड़े रहो तुम अविचन होकर


सब संकट तूफानी में


डिगो न अपने प्रण से तो तुम


सबकुछ पा सकते हो प्यारे


तुम भी ऊँचे उठ सकते हो


छू सकते हो नभ के तारे।


अचल रहा जो अपने पथ पर


लाख मुसीबत आने में


मिली सफलता जग में उसको


जीने में मर जाने में।


2
1